Saturday 18 November 2017

Carrot Tips In Hindi-गाजर के फायदे

गाजर के क्या फायदे हैं , इसके जूस के क्या फायदे हैं. इसका उपयोग किस तरह करना चाहिए , यह आँखों और दांतों के लिए फायदेमंद (Beneficial) है , गाजर का नियमित सेवन आपको "Healthy" रहने में मदद करता है , गाजर खाने से त्‍वचा (Beneficial) चमकदार हो जाती है यह आंखों के लिए इसलिए फायदेमंद होता है तो आइये हम आपको गाजर के बारे में कुछ ऐसे "tips" देंगे जो आज तक आपने कभी भी सुना नहीं होगा.........

गाजर के युक्तियाँ -Gajar tips In Hindi



1. गाजर का नियमित सेवन (Intake) सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान (loss) से त्वचा को बचाता है |

2. गाजर का जूस पीने से दांत मजबूत (strong) होते हैं, और मसूड़ों (Gum) से खून आना बंद हो जाता है |

3. गाजर का रस पीने से पेशाब (urine) खुलकर आता है, "Blood sugar" कम होती है। गाजर का हलवा खाने से पेशाब में कैल्शियम, "Phosphorus" का आना बंद हो जाता है |

4. गाजर हमारे शरीर में "Vitamin A" की कमी नहीं होने देता है, जिस कारण "Vitamin A" की कमी से होने वाली कोई भी बीमारी (disease) नहीं होती है |

5. मासिक (Monthly) कम आने पर या समय होने पर भी न आने पर गाजर के 5 ग्राम बीजों को 20 ग्राम गुड़ (Jaggery) के साथ काढ़ा बनाकर लेने से लाभ होता है |

6. अगर आपकी त्वचा, बाल या नाख़ून (Nail) ड्राई हो जाते हैं, तो आपको गाजर का जूस जरुर पीना चाहिए , इससे आपको इस समस्या (Problem) से मुक्ति (Liberation) मिल जाएगी |

7. गाजर का जूस पीने से खून (blood) साफ होता है यह B.P को "Control" रखने में मदद करता है |

8. .गाजर एक "Anti Aging" की तरह कार्य करता है। इसमें पाया जाने वाला ढेर सारा "Beta carotene", "Antioxidant" हमारे शरीर की कोशिकाओं (Cells) की मरम्‍मत करता है। इससे कोशिकाओं की उम्र (age) काफी देर से घटती है और शरीर पर झुर्रियां (Wrinkles) नहीं पडतीं ।

9. आंखों में किसी भी तरह का रोग होने पर कच्ची (raw) गाजर या उसके रस का रोजाना सेवन (Intake) लाभप्रद है। यह प्रयोग चश्मे का नंबर घटा सकता है |

10. गाजर के रस (Juice) में नमक, घनिया पत्ता, जीरा, काली मिर्च, और निम्बू का रस डालकर पीने से पाचन (Digestion) सम्बन्धित परेशानी दूर होती है |

11. गाजर का नियमित सेवन सुगर लेवल को "Control" में रखने में मदद (help) करता है |

12. नियमित गाजर खाने वाले लोगों को रतौंधी (Night blind) की समस्या नहीं होती है |

13. गाजर का सेवन (Intake)पुरुषों के लिए खासतौर (Especially) पर फायदेमंद है |

14. गाजर का हलवा खाने से पेशाब से सम्बन्धित (Related) परेशानियाँ दूर होती है |

15. अगर आप हफ्ते (Weeks) में छह गाजर खाते हैं तो आपको दिल का रोग नहीं होगा। ह्दय (heart) की कमजोरी अथवा घड़कनें (Rumble) बढ़ जाने पर गाजर को भूनकर (Frying) खाने पर लाभ होता है |

16. गाजर हमारे शरीर में फाइबर (Fiber) कॉलेस्ट्रोल का स्तर (level) नहीं बढ़ने देता है |

17. गाजर में विटामिन सी भी पाया जाता है, इसका नियमित सेवन गठिया (Arthritis) में भी लाभ पहुंचाता है |

18. गाजर का जूस नियमित पीने वाले लोगों को कैंसर (Cancer) नहीं होता है |

19. अगर आपको भी हड्डी (Bone) से सम्बन्धित कोई समस्या है, तो आपको गाजर को अपने नियमित आहार (Diet) में शामिल कर लेना चाहिए . इससे आपको हड्डी से सम्बन्धित (Related) समस्या में राहत मिलती है