Tuesday, 13 November 2018

Kunjaru samiti - कुंजरू समिति (डा: ह्रदयनाथ कुंजरू)

सन १९५९ में भारत सरकार दारा डा: ह्रदयनाथ कुंजरू की अध्यछ्ता में एक समिति का आयोजन किया गया |  इसका कार्य सरकार को शारीरिक शिक्षा, मनोरंजन एवं विधार्थी अनुशासन जैसे विषयों पर सुझाव देना था ; जिससे कि इन विभिन्न विषयों पर उच्च रूप से ध्यान दिया जा सके | इस समिति ने भारत में गतिमान विभिन्न शारीरिक शिक्षा योजनाओ का अध्ययन किया तथा विभिन्न शिक्षाशास्त्रियो के विचारो को सुना |अन्त में सन १९६३ में इस समिति ने सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश की जिसकी कुछ सिफारिशे इस प्रकार है –


1; पाठशाला स्तर पर शारीरिक शिक्षा के पाठ्य विषय सभी के लिये अनिवार्य हो तथा कुछ ऐच्छिक कार्यक्रम विशेषज्ञो दारा बनाये जाये तथा ऐच्छिक कार्यक्रमों ; जैसे – स्काउटीग; पर्वतारोहण ; छेल ; नत्य ; नाटक ; तथा संगीत आदि विषयों में से अन्य का चयन विधार्थी स्वयं करे |

2;  एक बार जब मिला –जुला कार्यक्रम आरम्भ हो जाय तो ए. सी. सी., राष्ट्रीय अनुशासन योजनायें प्रथक रूप से कार्यान्वित की जाये |

3; जो प्रशिक्षक प्रारम्भिक पुरानी योजनाओ पर कार्य कर रहे है, उनकी सेवाए पुर्विकरण के उपरान्त इस कार्य को पूर्ण करने के लिये प्राप्त की जाये |

4; कालेज स्तर पर राष्ट्रीय केडिट कोर को मान्यता दी जाय |

5; स्काउटिग एव गलर्सा गाइड्स आदि परियोजनाओ को मान्यता दी जाय तथा इन्हें स्वेच्छ से अपनाया जाय |

6; विधालय की प्रात: सभा का कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत से आरम्भ हो | 

7; प्रत्येक विधार्थी को राष्ट्रीय ध्वज चढ़ाना एव उतारना तथा उसे सलामी देना भी आना चाहिये |

8; विधार्थियों में पैदल चलना तथा सैर की रूचि का विकास भी करना चाहिये |


9; अन्तर विश्वविधालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये छात्रो को प्रेरित किया जाना चाहिये |